Tuesday, 9 November 2021
Monday, 1 November 2021
Sunday, 17 October 2021
Sunday, 10 October 2021
Saturday, 25 September 2021
Friday, 24 September 2021
Wednesday, 22 September 2021
Monday, 20 September 2021
हिन्दी मीडियम
हिंदी मीडियम से पढ़े एक साइंस के विद्यार्थी का प्रेमपत्र जिसने अपनी प्रेमिका को लिखा है...........
"' मेरी अति प्रिय मैडम क्यूरी.....
जबसे मैंने तुम्हारी परखनली जैसी उंगलियो को स्पर्श किया है,मेरे हृदय में बहुत सी रासायनिक औऱ भौतिक प्रतिक्रियाएं हो रही हैं, तुम्हारी कार्बन जैसी काली आंखे ,लाल लिटमस पत्र जैसे होंठ ,शंकू के आकार के नाक और कैल्शियम जैसे दांतो के चुम्बकीय प्रभाव से मेरे आसपास एक विद्युत क्षेत्र बन गया है जिससे मेरे शरीर की कोशिकायें तुम्हारे प्रति जबरदस्त रूप से आवेशित हो गई है .....
हे प्राणप्रिय......
विपरीत ध्रुव तो वैसे भी एक दूसरे को आकर्षित करते हैं ,इसीलिये तुम्हारे शरीर से निकलने वाली सुगंधित गैसें मेरे मन में प्रेम रूपी द्रव्य का संचार करती हैं और यही एक ठोस वजह है जिससे मेरे ह्रदय की धमनियों में प्यार की ध्वनि तरंगे प्रवाहित होकर द्रव के समान तरल हो रही हैं , क्या तुम्हारे मन की पीरयोडिक टेबल में मेरे नाम का कोई भी पदार्थ नहीं है ....
प्रत्येक क्रिया के बराबर एक विपरीत प्रतिक्रिया होती है, मतलब तुम्हारें इन उदासीन अणुओं को मेरे प्रेम से आवेशित परमाणु ,अवश्य ही बल लगाकर ,कठोरता से द्रव्यता की ओर विस्थापित करेंगें और हम दो जिप्सम एक जान बनेंगें .......
मैं हर हाल में तुम्हारे मन मस्तिष्क के सफ़ेद लिटमस पत्र को नीला करके ही दम लूंगा भले ही मेरे जीवन की प्रकाश संश्लेषण क्रिया बंद हो जाए..............
सिर्फ़ तुम्हारे दिल के केन्द्रक का न्युट्रान.........
तुम्हारा....न्यूटन...❤...
# ......
Subscribe to:
Posts (Atom)